देवर्षि नारद से सीखे पत्रकारिता
वर्तमान समय मीडिया और इंटरनेट का है। पहले हमे किसी भी घटना की जानकारी घटना के सप्ताह तो कभी महीने बाद मिलती थी, फिर आया समाचारपत्रों का दौर जब हमे घटित जानकारी अगले दिन प्राप्त होने लगी। लेकिन जैसे जैसे मानव ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विस्तार किया ये अंतराल घट गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस अंतराल को पूरा खतम ही कर दिया ।अब हम घटना का लाइव प्रसारण टेलीविजन पर,मोबाइल के माध्यम से मिनटों में प्राप्त कर लेते हैं।